Monday 24 November, 2008

इंडिया वाटर पोर्टल के हिन्दी सन्सकरण पर वरुणा नदी पर चर्चा

१८ नवम्बर २००८ को नई दिल्ली के कांस्तितुशनल क्लब में इंडिया वाटर पोर्टल के हिन्दी सन्सकरण का उद्घाटन केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री श्री जय प्रकाश यादव ने किया। श्री यादव ने आशा व्यक्त किया की इस पोर्टल के माध्यम से हम पानी और पानी से सम्बंधित मुद्दों को एक दुसरे से अपनी भाषा में आसानी से बाँट सकेंगे। अर्घ्यम की अध्यक्षा सुश्री रोहिणी नीलकेनी ने स्वागत करते हुए पोर्टल को सफल और सबल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित वाराणसी से आए हमारी वरुणा के संयोजक व्योमेश चित्रवंश ने वाराणसी को नाम देने वाली आदि नदी वरुणा के दुर्दसा पर लोगो का ध्यान आक्रिस्ट करते हुए कहा की नदिया हमारे लिए प्रकृति की धरोहर के रूप में अमूल्य उपहार हैं जिन्हें हमे अपनी अगली पीढी को और अच्छे रूप में सौपना है। उन्होंने हमारी वरुणा द्वारा किए जा रहे कार्यो को बताते हुए वरुणा के प्रदुषण वबर्बादी पर एक सलिदे शो भी दिखाया।
कार्यक्रम में प्रख्यात जल शास्त्री डाक्टर अनुपम मिश्रा, उपेन्द्र शंकर ( jaldhara) , सिराज केशर, रवि घटे, संजय तिवारी,मनोज शर्मा के अतिरिक्त बरी संख्या में पत्रकार एवं जल योद्धा व कार्यकर्ता मोजूद थे.