Friday, 6 February 2009

डा. व्योमेश चित्रवंश जेएनएनआरयूएम् के सी टैग सदस्य मनोनीत


हमारी वरुणा के संयोजक डा० व्योमेश चित्रवंश को वाराणसी नगर के विकास के लिए जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के क्रियान्वयन के लिए बनी गई नगरिया तकनिकी सलाहकार परिषद् (सी-टैग) के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। सलाहकार परिषद् मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्यो व योजनाओं के सम्बन्ध में सलाह व समीक्षा का कार्य करेगी। परिषद् में डा० चित्रवंश के अर्थशास्त्रीय एवं विधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए नगरिया वित्त कार्य समूह के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।
सलाहकार समिति में रांची विश्वविद्यालय एवं महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो० सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डा ०आर एन सिंह, पॉवर कारपोरेसन के पूर्व उप महा प्रबंधक डीसी दीक्षित, जैसे लोगो के साथ कुल ग्यारह सदस्यों का मनोनयन किया गया है।
हमारी वरुणा परिवार अपने संयोजक के इस सम्मान से गौरवान्वित है.