Sunday, 19 October 2008

डाक्टर जोशी कमेटी की रिपोर्ट लागु करने के लिए धरने (वाराणसी मुख्यालय १६actuber2008) के कुछ पल







डाक्टर जोशी कमेटी की रिपोर्ट लागु करने के लिए धरना


हमारी वरुणा द्वारा वाराणसी जिला मुख्यालय पर डाक्टर जोशी कमेटी की रिपोर्ट लागु कर उसके अनुसार अविरल गंगा की धारा हेतु धरासू से कोटेश्वर तक वैकल्पिक गंगा जल प्रवाह निकले जाने हेतु धर्न्र का आयोजन किया गया। सूर्य भान सिंह "पृथ्वी मित्र" के नेतृत्व में इस धरने में डाक्टर व्योमेश चित्रवंश , ओम प्रकाश पाण्डेय , अजय यादव ,राजीव, डाक्टर अरविन्द सिंह, अजय श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त करते हुए गंगा की अविरल व् पवित्र प्रवाहमान धारा को कशी तक आने के लिए जोशी कमेटी के संस्तुतियों को लागु करने की मांग की। धरने के पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से मिल कर राष्ट्रपति जी को ज्ञापन प्रेषित कर इस सम्बन्ध में तत्काल हस्तक्षेप की मांग किया।
हमारी वरुणा का यह माननाहै की नदिया हमारे लिए प्रकृति की उपहार है इन्हे किसी भी रूप में विकृत नही किया जन चाहिए। इसी सोच के साथ हमने गंगा पर बनाये गए अवरोध टिहरी बाँध का सदैव विरोध किया है। हम विकास के विरुद्ध नही है परन्तु विकास को विनास के मूल्य पर नही स्वीकार सकते।

आज गंगा नदी का जल गन्दा जल हो गया है । गंगोत्री व् गोमुख से चली अविरल व् प्राकृतिक गुणों वाली गंगा को बाँध कर संपूर्ण मैदानी क्षेत्रो को गंगा के ओसधीय व् पवित्र जल से वंचित किया जा रहा है। गंगा को अविरल प्रवाहित होना ही चाहिए, यह संपूर्ण देश व् समाज के हित में है। आज जरुरत है गंगा को राष्ट्रीय नदी के रूप में घोषित करने की। इन्ही मांगो को लेकर हमारी वरुणा द्वारा वाराणसी जिला मुख्यालय पर धरना दिया।
हमारी वरुणा सह संजोजक सूर्य भान के नेतृत्व में आयोजित इस धरने को डॉक्टर व्योमेश चित्रवंश, अजय श्रीवास्तव ,ओम प्रकाश पाण्डेय , अरविन्द सिंह ने संबोधित किया.














Thursday, 16 October 2008

आज की वरुणा नदी : अंकुर के कैमरे की नजर से






































अंकुर विस्वकर्मा अभी मात्र १८ साल के है । वे अभी बी.बी .ऐ की पढाई कर रहे है । लेकिन आज के वरुणा के हालत को देख वे भी दुखी है। अंकुर एक बहुत ही अच्छे फोटोग्राफर है। इनके इस सौक को देखते हुए हमारी वरुणा के संयोजक डाक्टर व्योमेश चित्रवंश ने इन्हे वरुण के मोजुदा स्वरुप का छायांकन का कार्य सौपा। दिए हुए चित्र अंकुर द्वारा ही लिए गए है। जिनमे से कुछ तो पुरस्कृत भी हो चुके है। दिल्ली में आयोजित साउथ एशिया कन्वेंशन आन एलिंग एंड डेड रिवर्स में व्योमेश एवं सूर्यभान द्वारा इन्ही चित्रों को दिखा कर वरुणा की समस्या से लोगो को परिचित कराया गया .

हमारी वरुणा अभियान का धरना











क्या हमारी जीवनदायिनी नदियों का स्वरुप ऐसा ही होता है?




हमारी वरुणा अभियान की गंगा मुक्ति आन्दोलन में हिस्सेदारी


Tuesday, 14 October 2008

वरुणा देव दीपावली सद्भावना महोत्सव 2008

वाराणसी को पहचान देने वाली प्राचीन नदी वरुणा के प्रति जागरूकता एवं रास्ट्रीय सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्तिक पूर्णिमा १३ नवम्बर २००८ को लाल बहादुर शास्त्री घाट पर इस वर्ष का वरुणा देव दीपावली महोत्सव मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में बताते हुए हमारी वरुणा अभियान के सह संयोजक सूर्य भान सिंह 'पृथ्वी मित्र' ने बताया कि हमारी वरुणा के संयोजक डाक्टर व्योमेश चित्रवंश होंगे .