एक नदी कुछ कहती है,
हम सब से वह रोती है,
अपने दर्द छिपाती है ,
और हुलास के मरती है।
हम मनुष्यों द्वारा की गयी गलतियों से मरने कों मजबूर वरुणा कोबचाने आगे आये.
इस वर्ष रंग और प्यार के त्यौहार होली के अवसर पर 'हमारी वरुणा ' ने एस एम् एस के माध्यम से लोगो से होली की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण के संकल्प लेने की अपील की। इन एस एम् एस के द्वारा हम ने आम जन से केमिकल रंगों से होली न खेलने की सलाह दिया, साथ ही साथ होलिका में हरे वृक्षों को न डालने की प्रार्थना किया।
होली को यादगार बनाने के लिए 'हमारी वरुणा ' ने लोगो से इस बार होली के दिन से पोलिथीन बैग और थैलिय न लेने का संकल्प लेने का आवाहन किया।
हमारी अपील का जबरदस्त असर हमें देखने को मिला जब लोगो ने हमारे एस एम् एस के जबाब में अपने संकल्प से हमें अवगत कराया। इतना ही नहीं बहुतेरे लोगो ने हमारे एस एम् एस को अपने दोस्तों को और परिचितों को अग्रेसित कर हमारे अभियान के प्रति समर्थन भी जुटाया। हमारे साथ कंधे से कन्धा मिला के साथ देने वाले राहुल सिंह, डा० दीप्ती, ब्रिजेश सिंह, मनोज चंदू, मुशीर भाई , राकेश, आशीष, मनोज श्रीवास्तव, अजय, संजय खुद बाजारों में घूम घूम के लोगो से व्यक्तिगत संपर्क कर पोलीथिन थैलियो को न प्रयोग करने का संकल्प लिया।
'हमारी वरुणा ' द्वारा आप सब के इस उत्साह के लिए बधाई , हमें विस्वास है की आने वाले कल को हम अपने संकल्पों से पोलीथिन को हटा कर वरुणा को पुनर्जीवन देने के अपने प्रयासों में अवश्य सफल होंगे.
No comments:
Post a Comment