Thursday 28 October, 2010

वरुणा में जल परिवहन को 171 करोड़ की योजना

वरुणा में जल परिवहन को 171 करोड़ की योजना

वाराणसी, नगर प्रतिनिधि : वरुणा नदी में जल परिवहन शुरू करने के लिए कवायद जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को आयुक्त अजय उपाध्याय की मौजूदगी में उनके कैंप कार्यालय पर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का प्रजेंटेशन किया गया। लगभग 171 करोड़ की लागत वाली परियोजना के डीपीआर को अफसरों ने सहमति दे दी है। जल परिवहन का डीपीआर स्थानीय निजी क्षेत्र की कंपनी प्लानर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इस संशोधित डीपीआर में कई नए कार्य जोड़े गए हैं जिस वजह से परियोजना का लागत मूल्य 110 करोड़ से बढ़कर 171 करोड़ रुपये हो गया है। डीपीआर के मुताबिक दनियालपुर गांव के सामने से आदि केशवघाट के बीच 18 किमी लंबे जलमार्ग में स्टीमर व नौकाओं का संचालन किया जा सकेगा। इसके लिए वरुणा को दो मीटर गहरा किया जाएगा। इस जलमार्ग में छह स्थानों पर टर्मिनल बनाए जाएंगे। टर्मिनल के लिए दनियालपुर, चौकाघाट, नदेसर, नक्खीघाट को चिह्नित किया गया है। टर्मिनल पर यात्रियों के लिए रेस्तरां समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जल परिवहन के दोनों छोर के बीच रेगुलेटर व लाकगेट लगाए जाएंगे ताकि वरुणा व गंगा का पानी इधर से उधर आता-जाता रहे। साथ ही तय परिवहन मार्ग के दोनों तटों पर पाथवे भी बनाया जाएगा। परियोजना का क्रियान्वयन विकास प्राधिकरण कराएगा। प्लानर इंडिया के चेयरमैन श्यामलाल सिंह ने डीपीआर का पॉवर प्रजेंटेशन किया। इस दौरान डीएम रवींद्र, नगर आयुक्त विजयकांत दुबे, वीडीए के उपाध्यक्ष रामप्रसाद गोस्वामी, सचिव नलिन कुमार अवस्थी समेत जल निगम, वन, सिंचाई समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

No comments: