Sunday 19 September, 2010

वरुणा का किनारा बनेगा ग्रीन जोन

वरुणा का किनारा बनेगा ग्रीन जोन

वाराणसी : वरुणा नदी के दोनों छोर शीघ्र हरे भरे नजर आएंगे। ग्रीन जोन के रूप में इसको डेवलप करने की जिम्मेदारी कमिश्नर ने वन विभाग को सौंपी है। कहा-इस विरासत को संवार पर्यटन के रूप में इसे विकसित करने की ढेर सारी संभावनाएं हैं। कमिश्नर अजय कुमार उपाध्याय सोमवार को अपने कैंप कार्यालय पर मंडल के अधिकारियों के साथ पर्यटन से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

शूलटंकेश्र्वर में 25.26 लाख रुपये की लागत से बन रहे घाट के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जौनपुर रोड, रामनगर, सारनाथ, इलाहाबाद रोड मुगलसराय रोड पर मुख्य द्वार निर्माण के नक्शे को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई। कहा कि विचार विमर्श के बाद नक्शे में बदलाव हो। मुख्य द्वार ऐसा बने कि काशी की संस्कृति के साथ-साथ यहां के महात्म्य की झलक दिखे। 345.68 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बौद्ध थीम पार्क और लोटस पार्क (86.64 लाख) के कार्यो में तेजी लाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10.76 लाख रुपये भारत कला भवन के संुदरीकरण 66 लाख सारनाथ के आंतरिक मार्गो के निर्माण पर खर्च होगा। इसके अलावा कार्यदायी एजेंसी को गंगा घाट की ओर जाने वाली 14 में से अधूरी पड़ी छह गलियों के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। दस कुंडों के सुंदरीकरण के लिए पैसा होने के बाद कार्य नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लिया। लक्ष्मीबाई के जन्मस्थली निर्माण में रही दिक्कतों को शीघ्र दूर कर कार्य को मूतरूप देने के लिए कहा। मालूम हो कि इस बाबत 54.24 लाख रुपये भी मिल चुके हैं। कमिश्नर ने चंदौली में बलुआघाट का निर्माण, गाजीपुर जिले में पौहारी बाबा का मठ, जमनिया स्थिति कमच्छा धाम जौनपुर के अटाला मस्जिद के सुंदरीकरण के कार्य को समय से पूरा कराने के लिए कार्यदायी एजेंसियों को कहा। इन कार्यो के बाबत पैसा पहले ही मिल चुका है। कमिश्नर ने कहा कि इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा अब प्रत्येक 15 दिन पर होगी। इसमें कमी या लापरवाही मिलेगी तो संबंधित लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। बैठक में पर्यटन के अलावा निर्माण इकाईयों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

Varansi News, Purvanchal News , News in Hindi,

No comments: