Thursday 11 November, 2010

गंगा को निर्मल बनाने फिर चल दिए भगीरथ

गंगा को निर्मल बनाने फिर चल दिए भगीरथ

इलाहाबाद : बुधवार को बोट क्लब से गंगा अभियान की निर्मल गंगा अविरल प्रवाह-2010 यात्रा पूरे उत्साह के साथ पटना के लिए रवाना हो चली। शान्त, धीर और गंभीर यमुना तट पर मंगलध्वनि के बीच भूमा निकेतन हरिद्वार के पीठाधिपति अच्च्युतानंद तीर्थ जी महाराज ने विधिवत् आरती पूजन किया। निर्मल गंगा अविरल प्रवाह अभियान में शामिल पीएसी और पुलिस के जवान गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प लेकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए। प्रयाग में रात्रि विश्राम के बाद उनके चेहरे फिर खिले हुए थे। विधायक उदयभान करवरिया समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अभियान के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तर प्रदेश शासन, आईटीआरपीसी, पर्यटन व दैनिक जागरण के इस गंगा अभियान में 70 सदस्यों का जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अमित ने बोट क्लब पहंुचकर यात्रा में शामिल लोगो का स्वागत किया। इस मौके पर गंगा अभियान क्रियान्वयन समिति के सदस्य नीरज श्रीवास्तव, राम निरंजन, प्रभात सिन्हा, त्रिभुवन निषाद, तरुणा निषाद, राजमणि कुशवाहा, राम बहादुर आदि गणमान्य शामिल रहे

No comments: