Friday 19 November, 2010

अमर शहीदों की भावभीनी याद, जले अनेक दीप

वाराणसी, शिक्षा संवाददाता: अमर शहीदों की स्मृति में 100 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने बुधवार को रैली निकाली व वरूणा स्थित शास्त्री घाट पर दीपदान किया। यूपी कॉलेज के सिंह द्वार से घुड़सवार व मोटरसाइकिलों के दस्तों के साथ लगभग 350 कैडेटों की यह रैली लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। भारत माता की जय-जय के गगनभेदी उद्घोष व फिजा में लहराते तिरंगे के साथ भोजूबीर, अर्दली बाजार व गोलघर होते हुए यह रैली शास्त्रीघाट पहुंचीं। कैडेट इस दौरान अपने हाथों में जब बेटे की अर्थी आई होगी सूने ऑगन में, शायद दूध उतर गया बूढ़ी मॉ के दामन में, जिन बेटों ने पर्वत काटे है अपने नाखूनों से, उनकी कोई मांग नहीं दिल्ली कानूनों से आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे व विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अमर जवान प्रतीक पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पूर्व उदय प्रताप कॉलेज के संयुक्त सचिव डॉ. अनुज प्रताप सिंह व प्राचार्य डॉ. गुलाब चंद सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नागरिक सुरक्षा समिति, हमारी वरूणा समिति, डीबी ग्राफिक्स ने शास्त्री घाट पर रैली का स्वागत किया। इस दौरान मेजर अरविंद्र कुमार सिंह डॉ. व्योमेश चित्रवंश, सूर्यभान सिंह सहित पीआई स्टाफ मौजूद था

No comments: