Sunday 12 December, 2010

जले हजारों दीप, रामेश्वर वरुणा घाट हुआ जगमग


हरहुआ : कार्तिक पूर्णिमा पर रामेश्वर वरुणा घाट पर सुबह जहां हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर धाम में भगवान शिव व मां तुलजा भवानी का दर्शन-पूजन किया। वहीं शाम को वरुणा घाट व धाम के मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं दीप जलाकर देव दीपावली मनायी, जिससे पूरा क्षेत्र जगमग हो उठा। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवाओं ने वरुणा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। चंदौली के सांसद रामकिसुन ने भी दीपदान कर वरुणा महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने वरुणा पदी की आरती उतारी व महिलाओं ने मंगलगीत गाये। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों भजन-कीर्तन व लोकगीतों का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों व विशिष्टजनों ने भाग लिया।

No comments: