वाराणसी : नियम को ताक पर रखकर साड़ी छपाई व रंगाई के दौरान बिना शोधन के केमिकल गंगा व वरुणा नदी में बहाना तीन फैक्ट्रियों पर भारी पड़ गया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को शिवपुर थाना क्षेत्र में संचालित तीनों फैक्ट्रियों पर ताला जड़ दिया।
एडीएम (सिटी) अटल राय ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनपद में संचालित 9 फैक्ट्रियों की सूची सौंपी थी। इन फैक्ट्रियों द्वारा बिना शोधन के गंगा व वरुणा नदी में केमिकल बहाया जा रहा था। संबंधित मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया था लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। संज्ञान में आने के बाद प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों ने एसीएम (चतुर्थ) सभाजीत तिवारी के नेतृत्व में मय फोर्स शिवपुर रेलवे फाटक के समीप शमशेर सिंह के कंपाउंड में संचालित तीन फैक्ट्रियों मेसर्स साई प्रिंट्स, मेसर्स शिल्पी प्रिंट्स व मेसर्स शकील प्रिंट्स पर छापा मारा। सिर्फ एक फैक्ट्री का संचालक मौके पर मिला। अन्य दो फैक्ट्रियों पर ताले लगे थे। तीनों फैक्ट्रियों को टीम ने जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1974 की धारा 33-ए के तहत सीज कर दिया। एडीएम (सिटी) ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर अन्य छह फैक्ट्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शिवपुर में छापेमारी के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट किरण यश, एएसओ एसबी फ्रेंकलिन, एसएन सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment