Wednesday 15 December, 2010

वरुणा के जीर्णोद्धार को हरी झंडी


वाराणसी, जागरण टीम : आखिर शहर से अटूट रिश्ता रखने वाली वरुणा नदी की भी सुन ली गई। अब उसका कायाकल्प होगा। शासन स्तर से इस नदी का जीर्णोद्धार कर इसे नया रूप देने व इसमें परिवहन सुविधा बहाल करने के लिए सर्वे को हरी झंडी दे दी गई है। इस बाबत कमिश्नर को रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके साथ ही नगर को यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए नए फ्लाईओवर की जरूरतों व विकास की अन्य परियोजनाओं की बाबत अलग से सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने का प्रशासनिक अमले को निर्देश दिया गया है। यह जानकारी राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र ने मंगलवार को यहां दी। वह वाराणसी नगर के विकास को मिले 871 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का हाल जानने के लिए सीएम के दूत के रूप में यहां पहुंचे थे। कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक के बाद विकास कार्यो की धीमी प्रगति से खासे नाराज श्री मिश्र ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि पाण्डेयपुर व चौकाघाट फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। हर हफ्ते डीएम व कमिश्नर वर्क चार्ट के आधार पर मानीटरिंग करेंगे और शासन को रिपोर्ट देंगे। पेयजल की पाइप लाइन, सीवर लाइन के साथ ही खोदाई का कार्य वर्षा से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम की चुटकी लेते हुए कहा कि सड़क के किनारों पर आज की ही तरह गंदगी कभी नहीं दिखनी चाहिए। रोज इसी तरह पूरे नगर की सफाई होनी चाहिए। सड़क के किनारे अतिक्रमण, नालियां जाम होने जैसी स्थिति पाए जाने पर नाराजगी जताई। चेताया, बराबर अभियान चलाकर साफ-सफाई पर ध्यान दें, किसी भी कीमत पर अनाधिकृत कब्जा न होने पाए। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अप्रैल 2011 तक का नगर निगम को टारगेट दिया। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वर्ष 2014 तक विद्युत उत्पादन में उत्तर प्रदेश सरप्लस स्टेट हो जाएगा। विश्वनाथ मंदिर समेत सभी घाटों के सुंदरीकरण समेत विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की बराबर मानीटरिंग करते रहने की अधिकारियों को हिदायत भी दी गई है। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राजप्रताप सिंह, प्रमुख सचिव नगर विकास आलोक रंजन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण रवींद्र सिंह, आयुक्त अजय कुमार उपाध्याय, डीएम रवींद्र समेत अन्य आला अधिकारी भी थे

No comments: