Wednesday 15 December, 2010

हाथों में पर्यावरण के नारे लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे नन्हे सितारे

बच्चों ने लगाई धरती बचाने की गुहार

वाराणसी। नन्हे मुन्ने बच्चे पर्यावरण संरक्षण की गुहार लेकर सड़क पर उतरे। बच्चों ने आम जनता और प्रबुद्ध जनों से प्रदूषण से बर्बाद हो रही धरती को बचाने की गुहार लगाई। वे ...सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो शृंगार, इस धरती को स्वर्ग बनाओ, स्टॉप ग्लोबल वार्मिंग जैसे नारे भी बुलंद कर रहे थे। विभिन्न वेशभूषा और हाथों में तख्तियां लिए बच्चे पूरे उत्साह के साथ धरती को हरा भरा रखने के लिए लोगों से अपील कर रहे थे। ये बच्चे थे यूनीक एकेडमी के। मंगलवार को यूनीक एकेडमी की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ए ग्रैंड इको फेस्ट’ रैली निकाली गई।
यूनीक एकेडमी के सभी शाखाओं के बच्चे इस रैली में शामिल हुए। सुबह दस बजे से यह रैली शास्त्री नगर स्थित आईपी मॉल से रवाना की गई। रैली में बच्चे हरे हरे वस्त्रों में वृक्षों के रूप में कुछ ने जानवरों का रूप धरा था। सभी पर्यावरण को बचाने की मांग कर रहे थे। आईपी मॉल, सिगरा थाना, फातमान रोड और मलदहिया होते हुए यह रैली मलदहिया स्थित शाखा पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व डॉली भाटिया ने किया। रैली में सभी शाखाओं की शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

No comments: